◼️सपा व्यापार सभा में जिला कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा व मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष मनीष उपाध्याय नियुक्त


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा वर्ष 2020 की अंतिम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों के साथ घट रही आए दिन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश की सरकार पर अपराधों पर नियंत्रण न रखने का आरोप लगाया। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अजय खरखोदिया द्वारा किया गया जबकि मुख्य अतिथि सपा जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक रहे।
बैठक का संचालन करते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष अजय खरखोदिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले की कमेटी में संशोधन करते हुए जिला कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश वर्मा तथा मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनीष उपाध्याय को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि प्रदेश में सरकार हर स्तर पर फेल हो रही है, यहां किसान परेशान है, तो व्यापारी भी परेशान है। व्यापारी की सुरक्षा का ठीक से इंतजाम नहीं हो पा रहा है यही कारण है कि प्रदेश भर में व्यापारियों के साथ लूट की घटनाएं बढ़ रही। 

सपा व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष अजय खरखौदा ने कहा जनपद के व्यापारियों के लिए भी चिंता का विषय है कि जिले में अनेकों अपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं किंतु पुलिस द्वारा कोई भी कठोर कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि अगर जनपद के व्यापारियों को सुरक्षित माहौल नहीं दिया गया तो बहुत जल्द व्यापार सभा सड़कों पर उतर का आंदोलन करेगी कोतवाल घेरो, थाना घेरो की शुरुआत करेगी। बैठक का संचालन जिला महासचिव सर्वेश यादव ने किया। इस दौरान सपा जिला महासचिव वीरेंद्र यादव, मनोज पंडित, अमित शर्मा ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में जिला चेयरमैन नरेश बत्रा, जाहिद मुखिया, जिला उपाध्यक्ष विपिन को शेख, आसिफ चौधरी, सुनील यादव, श्रीनिवास खारी, जिला सचिव रविंद्र प्रताप, जिला सचिव राजीव कुमार, अनिल जैन, दीपक वर्मा, समर पाल, नरेंद्र यादव, विशाल गुप्ता, गौरव गर्ग, विवेक जैन, शालू मलिक, पुलकित गोयल, नीरज विश्वकर्मा, दीपक अग्रवाल, संजय सिंह, धर्मेंद्र, रवि गोयल, डॉ विनय कुमार, सद्दाम हुसैन, उमेश कुमार आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Previous Post Next Post