दिनेश कुमार


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       मॉरीशस टी 10 लीग की विजेता टीम रोज हिल के खिलाड़ी दिनेश कुमार की प्रतिभा का जलवा अब आबू धाबी में देखने को मिलेगा। वे आबू धाबी टी 10 लीग में पुणे डेविल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। आबू धाबी टी 10 लीग 28 जनवरी से शुरू होगी। यह जानकारी क्रिकेट प्लेक्स क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच सनी ढिल्लो, कोच राहुल शर्मा व गोल्डी सहगल ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि आबू धाबी टी 10 लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गेंदबाज मोहम्मद आमिर, सेम बिलिंग, क्रिस गेल, थिसारा परेरा जैसे खिलाड़ी भी खेलेंगे। उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार ने मॉरीशस टी 10 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और लीग के मैन आॅफ द सीरिज बने थे। वे शुरू से ही बहुत अनुशासित व मेहनती खिलाडी हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान भी वे बहुत मेहनत करते हैं। इसी से वंे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। दिनेश कुमार दाहिने हाथ के बैट्समैन व मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। पुणे डेविल्स में उनका चयन एक ऑलराउंडर के रूप में हुआ है।  दिनेश कुमार की इस उपलब्धि से क्रिक प्लेक्स क्रिकेट अकैडमी ही नहीं शहर व प्रदेश का भी गौरव बढा है। क्षेत्र के अन्य युवा खिलाडियों को भी उनसे आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी।
Previous Post Next Post