रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 17 में ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकैडमी व दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन के मध्य खेले गए लीग मैच में ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकैडमी 226 रन से विजयी रही। 321 रन के टारगेट के जवाब में दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेंशन की टीम 104 रन पर ही आउट हो गई । मैच में टाॅस जीतकर ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की व 40 ओवर में आठ विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर बनाया। अभिषेक चैधरी ने 64 गेंद पर 72 रन बनाए तो देव दुबे ने 40 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। करूणेश दुबे ने 66 रन व वैभव शर्मा ने 42 रन का योगदान दिया। अंशुल को चार विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेंशन 25 ओवर में 104 रन पर ही सिमट गई। सिद्धांत देव ने 29 रन व चंदन दक्ष ने 25 रन का योगदान दिया। सूरज भटट ने तीन तथा हरमन सिंह व मयंक ने दो-दो विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक चैधरी को टूर्नामेंट के आयोजक राजीव शर्मा व ब्रजमोहन शर्मा ने दिया।