रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
     मयंक शांडिल्य व स्वास्तिक चिकारा की शानदार बल्लेबाजी की मदद से हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने पहले वीवीआईपी अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी को 182 रन से हरा दिया। नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने 334 रन बनाए और दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी को 152 रन पर समेट दिया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने 40 ओवर में छह विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओपनर मंयक शांडिल्य व स्वास्तिक चिकारा ने पहले विकेट के लिए 166 रन की पार्टनरशिप की। स्वास्तिक चिकारा ने 59 गेंद पर 11 चैकों व एक छक्के की मदद से 83 रन वं मयंक ने 94 गेंद पर 15 चैकों की मदद से 121 रन की पारी खेली। यश वर्धन ने 49 रन बनाएा। सचिन झा व दीपक यादव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी  39ण्3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई। आर्यन ने 44 व विश्वजीत ने 34 रन बनाए। अमन ने तीन विकेट, मोहित मलिक व शुभम लांबा ने दो-दो विकेट लिए। मयंक शांडिल्य मैन आॅफ द मैच रहे।
Previous Post Next Post