रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
सक्षम ए हेल्पिंग हैंड संस्था की तरफ से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व मास्क बांटने का कार्यक्रम नंदग्राम में किया गया। इस कार्यक्रम मैं NDRF ने भी सहयोग किया
सक्षम ए हेल्पिंग हैंड संस्था पिछले काफी सालों से जरूरतमंद लोगों की मदद करती आ रही है, संस्था की संस्थापक श्रीमती नमिता गौड़ के साथ उनकी संस्था के अन्य सदस्य कनिका गौतम, शालिनी गौतम, गौरव शर्मा, नेहा गौरव शर्मा ,गौरव भदौरिया, देव सिंह, सागर धीमान, गौरव गौड़ एवं एनडीआरएफ की पूरी टीम मौजूद रही,