रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय कार्यालय में सोमवार को पूर्व सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की एक आपात बैठक हुई जिसमे अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती जी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती जी वर्तमान समय की एक विभूति हैं।आज वो इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध सम्पूर्ण भारतवर्ष की सबसे मजबूत आवाज हैं।आज जिन लोगो के कारण भारत के युवा इस्लामिक आतंकवाद के सच को समझ पा रहे हैं, उनमें यति नरसिंहानंद सरस्वती जी का नाम सबसे पहला है।यति नरसिंहानंद सरस्वती जी का किसी राजनीति या राजनैतिक दल से कोई सम्बन्ध नहीं है। वो केवल अपने धर्म,अपने राष्ट्र और अपने लोगो को इस्लामिक जिहाद की विभीषिका से बचाने का भरसक प्रयत्न कर रहे हैं जो कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। केंद्रीय गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिये।

बैठक में कारगिल युद्ध मे लड़ चुके पूर्व सैनिक बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कि हम हर परिस्थिति में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के साथ हैं। कोई ये न समझ ले कि अपनी राजनीति के लिये उनकी हत्या करके वो बच जाएगा। यति जी का बलिदान हिन्दू समाज को उस नंगे सच से परिचित करवा देगा,जिसको यति जी पिछले 25 सालों से हमे बताते आ रहे हैं।उनकी हत्या गृहयुद्ध की आधिकारिक घोषणा होगी।

इस अवसर पर कर्नल वाई एल शाह , कर्नल ओमं वीर सिंह , सुवेदार एस ऍन राय , सुवेदार मेजर पी पी सिंह , महिला विंग की प्रतिनिधि श्रीमती सुनीता भाटिया , गौरव सेनानी परमिंदर आर्या , ज्ञानेंद्र पाल त्यागी , देश भक्त अनिल यादव , कर्नल अमर दीप त्यागी , राम नारायण आर्या , राजेश भारती , विनय त्यागी , मनोज कुमार , अभिमन्यु सहित अनेको पूर्व सैनिक और देश भक्त नागरिक थे | 

 
Previous Post Next Post