सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- 17 जनवरी से बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े हुए पल्स पोलियो अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अध्यक्ष शंकर पांडेय ने महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए निर्देश दिए कि आगामी 17 जनवरी से जनपद में पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमें लगभग 1800 बूथों पर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। जनपद में पोलियो की खुराक यथा समय 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी गणों के द्वारा अपनी अपनी विभागीय तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि जनपद में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा यह प्रयास सुनिश्चित किया जाए कि 17 जनवरी को बूथ दिवस के दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जा सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पोलियो वैक्सीन की कोल्ड चैन मेंटेन करते हुए सभी बूथों पर यथा समय सभी टीमें पहुंच जाएं और अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के माता पिता अपने अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर पोलियो की खुराक अपने अपने बच्चों को पिलाएं ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सभी बच्चों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 17 जनवरी के बाद यह कार्यक्रम डोर टू डोर संचालित किया जाएगा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सभी टीमों के द्वारा बहुत ही संवेदनशील होकर संचालित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके क्षेत्र में 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित न रहने पाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
Previous Post Next Post