गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे


सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻


गाजियाबाद :- बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन अलर्ट पर है जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बर्ड फ्लू को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जनपद में बर्ड फ्लू के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने स्तर की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस संबंध में आरआरटी टीम का भी गठन कर दिया गया है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद में पोल्ट्री फार्म के स्वामियों को इस संबंध में जागरूक किया जाए तथा विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्थल निरीक्षण भी सुनिश्चित कर लिया जाए। बर्ड फ्लू के लक्षण जनपद में मिलने पर तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन को मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कन्नौजा में प्रवीण कुमार त्यागी के आश्रम एवं फार्म हाउस की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें 2 दिन पूर्व 3 पक्षियों की मृत्यु हुई थी, जिनका पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण सुनिश्चित कर लिया गया है। फार्म हाउस पर सभी पक्षी स्वस्थ हैं एवं दाना आदि ग्रहण कर रहे हैं। फार्म हाउस के स्वामी को पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा बर्ड फ्लू के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई कि किसी भी समस्या आने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराने के लिए निर्देशित भी किया गया है। 2 दिन पूर्व मृत तीन टर्की पक्षियों की मृत्यु होने के बाद मानकों के अनुरूप उनका निस्तारण सुनिश्चित पाया गया है।
Previous Post Next Post