◼️जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता की उपस्थिति में शुरू हुआ टीकाकरण का चरण
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को जनपद ग़ाज़ियाबाद के तमाम वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। जनपद में 31 सेंटर पर हेल्थ विभाग एवं प्रशासन द्वारा चलाये जा रहें वैक्सीन अभियान का जायज़ा लेने स्वयं ज़िलाधिकारी फ़ील्ड में उतरे।
जनपद में 31 सेंटरों पर 40 टीमों द्वारा वैक्सीनेशन की कार्रवाई की जा रही है। प्रत्येक टीम आज 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगी जिसके तहत आज जनपद में 4000 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ज़िलाधिकारी सबसे पहले संतोष हॉस्पिटल गए जहाँ कोविड वैक्सीन लगाये जाने के कार्य के तहत तैयारियों एवं चल रहें वैक्सीन कार्यक्रम को जायजा लिया। इसके उपरान्त ज़िलाधिकारी ने नरेन्द्र मोहन हॉस्पिटल मोहन नगर, ई0एस0आई0 हॉस्पिटल साहिबाबाद, ली क्रेस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा व ज़िला महिला हॉस्पिटल में संचालित हो रहें कोविड वैक्सीन अभियान कार्यक्रम का जायजा लिया और उपस्थित वैक्सीनेशन में लगे स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीन सेंटर के मुख्य द्वार, वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जर्वेशन रूम, ट्रीटमेंट सेंटर आदि को देखा।
इस दौरान जिलाधिकारी के आने से वैक्सीनेशन सेंटर्स में लोगों में बड़ा उत्साह था जिस पर जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए आए लाभार्थियों को बधाई दी। इस दौरान लोगों ने जिलाधिकारी के साथ सेल्फी भी ली।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान को आने वाले समय में गुणवत्तापरक रूप से एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करते हुए जन सामान्य को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाएंगे। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।