सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- एमएमएच डिग्री कॉलेज में एलएलबी सीटें बहाली को लेकर जल्द कोई समाधान निकल सकता है। सीसीएसयू की ओर से रद्द की गई एलएलबी की 220 सीटों के खिलाफ एमएमएच डिग्री कॉलेज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले में हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई तो हुई, लेकिन सीसीएसयू की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचने के कारण हाईकोर्ट ने मामले में 27 जनवरी को अगली तिथि दी है। ऐसे में आगामी बुधवार को एलएलबी प्रकरण में समाधान होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
छात्र संगठनों ने कॉलेज पहुंचकर कॉलेज प्राचार्य के सामने मामला उठाया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमके जैन ने कहा कि एलएलबी प्रकरण में कॉलेज की याचिका पर सोमवार को सुनवाई थी। सुनवाई में विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। ऐसे में हाईकोर्ट ने अब सुनवाई की 27 जनवरी तिथि दी है। मामले में हाईकोर्ट का जो भी निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा। कॉलेज को 2016 के बाद से बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित फीस जमा में कोई ऐतराज नहीं है। विद्यार्थियों के हित में जो भी कदम होंगे, कॉलेज प्रशासन वह उठाने को तैयार है।