सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एहसान अली ने राजनगर स्थित रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर गाजियाबाद के समस्त पत्रकार बंधुओं के सामने अपनी 38 सदस्य कमेटी की घोषणा की उक्त कमेटी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने स्वीकृति प्रदान की थी। महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा घोषणा की गई कमेटी में एक कोषाध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, प्रवक्ता समीर अली

10 उपाध्यक्ष
 नजर मोहम्मद,सलमान अब्बासी "फराद खान, अवनीश सिंह,जावेद मिर्जा, यहूदा सिद्दीकी, छाम्मो चौधरी ,मास्टर रिजवान कुरैसी, रहमान और शाहिद अब्बासी 

10 महासचिव
 एडवोकेट अजहर, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद रियाज सिद्दीकी , गुलफाम मलिक, अमरीक सिंह , रेहाना , सरफराज खान, मोहम्मद कादर खान और  इमरान अब्बासी 

14 सचिव
 वसीम खान , मास्टर गुलफाम, अब्बासी, वसीम कुरेशी, आबिद कुरैशी, शाहरुख अल्वी , मुस्तकीम सैफी ,इमरान ,सलमान खान ,सद्दाम अली ,इशरत बेगम ,मूवीन अहमद , जहीर सिद्दीकी, आरिफ अल्वी और  मोहम्मद मेहताब

सोशल मीडिया प्रभारी साहिल अब्बासी 
उक्त कमेटी की घोषणा करते हुए प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश अल्पांख्यक सचिव रिजवान कुरैशी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नसीम खान, जिला अध्यक्ष यामीन मालिक, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अकबर चौधरी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा, इंटक के महानगर अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, पूर्व महिला कांग्रेस के अध्यक्ष  पूजा चड्ढा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा,संदीप राय, अफ़ज़ल मिर्ज़ा ,मुहम्मद याह्या, कांग्रेस नेता राजेश पायलट मौजूद रहे
 
कमेटी की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता नसीम खान ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों के उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई  देते हुए कहा कि  गाजियाबाद अल्पसंख्यक समाज का एक तरफा रुझान कांग्रेस समर्थन में है हम लगातार अल्पसंख्यक समाज के लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि योगी और मोदी से देश और संविधान को खतरा है इस देश को बनाए रखने के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना बहुत जरूरी है क्योंकि इस देश को बनाने का काम कांग्रेस ने किया था और मोदी और योगी इस देश की हिंदू-मुस्लिम एकता गंगा-जमुना तहजीब के ताने-बाने को तोड़ रहे हैं जब लोगों से बात करते हैं लोग इस बात को समझ रहे हैं और उनका समर्थन रुझान आने वाले दिनों में कांग्रेस की तरफ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस  अध्यक्ष अहसान अली ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए  सभी पदाधिकारियों को माला पहनाते  हुए नियुक्ति पत्र के साथ-साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक-एक कांग्रेस का झंडा दिया और अपील की कि इस कांग्रेस के ध्वज को अपने घर में सबसे ऊपरी हिस्से पर लगाएं।
 
प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रिजवान कुरैशीजी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नवनियुक्त कमेटी काफी मजबूत दिखाई दे रही है पवन ने कहा कि पूर्व में भी मुस्लिम और हिंदू भाइयों ने साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था यह देश सेकुलर विचारधारा का देश है जब जब देश पर कोई भी विपत्ति आयी है इस देश का हिन्दू और मुस्लिम साथ मिलकर लड़ा है। इस देश में कट्टरपंथी सोच की कोई जगह नहीं है कट्टरपंथी सोच के लोग गंदी सड़ी गली मानसिकता के लोग होते हैं उनकी विचारधारा बहुत जल्द थक कर बैठ जाती है कांग्रेस की विचारधारा आजादी से पहले भी और आजादी के 70 साल बाद भी पूरी तरह और मजबूती से जिंदा है आने वाले समय में हिंदू मुसलमान सबको साथ मिलकर के इस देश को बचाने के लिए भागीदारी निभानी होगी।
Previous Post Next Post