सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- एनएलसीसी मिक्स काॅरपोरेट लीग में सुपर इलेविन व सुपरबुल्स क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच में सुपर इलेविन विजयी रही। टीम को 34 रन से जीत मिली। सुपर इलेविन के 182 रन के जवाब में सुपरबुल्स क्रिकेट टीम 148 रन ही बना पाई। मैच जनहित क्रिकेट ग्राउंड मटियाला पर खेला गया और टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर इलेविन ने 25 ओवर में छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया। दीपक त्यागी ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। अरूण सिंह ने 42 रन व पवन कुमार 31 रन बनाकर आउट हुए। चिराग वीरवाल ने तीन व सनोज भाटी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरबुल्स क्रिकेट टीम 23ण्3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। सबसे अधिक 32 रन का योगदान अतिरिक्त रन का रहा। चेतन भाटी ने 22 रन व मोहित कुमार ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। योगी स्वरूप ने तीन, विकास त्यागी व सर्वेंद्र सिंह चौहान ने दो-दो विकेट लिए। योगी स्वरूप मैन आॅफ द मैच रहे।