सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻

गाजियाबाद :- पैराडाइस क्लब द्वारा नए वर्ष का जश्न दक्षिण भारतीय अंदाज में धूमधाम से मनाया गया। क्लब की सदस्याओं ने दक्षिण भारतीय वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया और अपनी प्रतिभा दिखाई।  समारोह में कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना भी की गई। सभी पदाधिकारियों व सदस्याओं ने मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ दक्षिण भारतीय वेशभूषा का पुरस्कार मेजबान अल्पना सिंह ने रेनू अग्रवाल व अर्चना चौहान को दिया। सर्वश्रेष्ठ डांस का पुरस्कार मीनाक्षी बंसल को मिला। सभी ने एक-दूसरे को उपहार के साथ नववर्ष की बधाई दी। भगवान से कोरोना जैसी महामारी से सभी को मुक्ति दिलाने व लोगों के जीवन फिर से खुशहाल बनाने व आने वाले समय मे सभी देशवासियांे को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की गई। उपाध्यक्ष अनीता निवेटिया ने सभी को रसगुल्ले का उपहार दिया। संस्था की संस्थापक मेघना बंसल, अध्यक्ष गति गर्ग, सचिव बबिता गोयल, मीडिया प्रभारी मंजू सिंघल आदि भी मौजूद रहीं।
Previous Post Next Post