सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻

गाजियाबाद :- सारा आकाश फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों के लिए सेफ रसोई शुरू की गई है। सेफ रसोई के तहत जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया जाएगा। सेफ रसोई के पहले दिन स्टाॅल लगाकर जरूरतमंदों को राजमा-चावल का भोजन कराया गया। सारा आकाश फाउंडेशन की अध्यक्ष वीणा वादिनी ने बताया कि सेफ रसोई के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्टाॅल लगाए जाएंगे और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा। इसकी शुरूआत कविनगर से की गई, जहां स्टाॅल लगाकर जरूरतमंदों को राजमा-चावल का भोजन कराया गया। स्टाॅल का संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। संस्था की ओर से जरूरतमंदों की सेवा के लिए कई अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। उन्हें गरम कपडेए कंबल तथा बच्चों को खिलौनोंए किताबों आदि का वितरण भी किया जा रहा है।
Previous Post Next Post