गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर पहुंचे मौके पर


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- राजीव कॉलोनी हिंडन विहार की पार्षद विभा देवी ने लगाया एलएमसी की भूमि कब्जा करने का आरोप, पार्श्वनाथ सोसायटी जो कि अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास में है उसके समीप ही जैन शिकंजी वालों ने अपना प्लॉट ले रखा था पार्षद विभा देवी ने बताया की धीरे-धीरे करके करीब 300 वर्ग मीटर जमीन उपरोक्त ने कब्जा कर ली इस विषय में पार्षद पति ने पार्षद के साथ मिलकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को नगर निगम जा कर दिया था जिस पर नगर आयुक्त ने 8 जनवरी को पार्श्वनाथ सोसाइटी के पास खुद मौका मुआयना किया था जिसमें कई बड़े अधिकारी भी थे 
पार्षद पति सुजीत कुमार गोस्वामी ने बताया कि अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस विषय पर  प्रवीन जैन से जो कि रूपाली ज्वेलर्स के मालिक हैं से बात की तो उन्होंने बताया कि नगर निगम से मुझे फोन आया था और हमने निवेदन किया कि आप इसको नपवा लीजिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा इधर पार्षद पति का कहना है कि इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ से 2 करोड रुपए हैं और इसमें बड़े अधिकारियों ने मिलीभगत करके करोड़ों की जमीन को कब्जा करवा दिया जिससे नगर निगम एवं राजस्व विभाग को भारी नुकसान हो रहा है 
पूर्व में भी पार्षद विभा देवी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी अभी भी उन्होंने बताया कि हिंडन विहार में छोटे-छोटे मकान थोड़े पैसों के लालच में अधिकारी लोग बनने दे रहे हैं जिससे वहां पर कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं क्योंकि यहां पर पास में हिंडन नदी बहती है अगर प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता है तो मैं पुन: धरने पर बैठ जाऊंगी और आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा माननीय मुख्यमंत्री और  मंत्री गाजियाबाद स्थानीय विधायक सबसे मुझे शिकायत करनी पड़ेगी और उसके लिए मैं बलिदान करने के लिए भी तैयार हूं जब तक यह करोड़ों की जमीन छुड़ाने के लिए प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है मैं चुप नहीं   बैठूंगी 

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया अभी वह व्यस्त है
Previous Post Next Post