सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- डीडीपीएस संजयनगर के अभिभावकों ने तीन महीने की फीस माफ करने व ऑनलाइन क्लास के हिसाब से फीस निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को गाजियाबाद पेरेंट्स असोसिएशन के सहयोग से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च स्कूल से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया। जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मामले को लेकर प्रशासन ने बुधवार को बैठक बुलाई है। अभिभावकों के पैदल मार्च की सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग कर दी गई थी। इससे नाराज संस्था के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने जिलाधिकारी कार्यलय का घेराव किया। अभिभावकों ने स्कूल पर फीस जमा ना करा पाने वाले अभिभावकों के बच्चों की ऑनलाइन क्लास रोकने के साथ परीक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम विनय कुमार अभिभावकों के बीच पहुंचे और उनसे बात की, जिसके बाद बुधवार को 11 बजे मीटिंग बुलाए जाने का निर्णय लिया गया। सेक्टर 23 व्यापार मंडल के अध्य्क्ष विपिन गोयल, जन शक्ति एक आवाज के अध्य्क्ष हरीश पंडित, कौशलेंद्र सिंह, अनिल सिंह, कौशल ठाकुर, नरेश, जसवीर रावत, साधना सिंह, कपिल त्यागी आदि भी पैदल मार्च में शामिल रहे।