सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद: श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में विज्ञान की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा 6 से 10 की छात्राओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया कक्षा 6 में रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका ,द्वितीय स्थान अग्रिमा तथा तृतीय स्थान खुशी ने प्राप्त किया । कक्षा 7 में ad mad  प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर योगिता द्वितीय स्थान पर अनंता तथा तृतीय स्थान पर अनन्या रही । कक्षा 8 में प्रतियोगिता मैजिकल ट्रिक्स में डोली प्रथम स्थान पर तृषा द्वितीय स्थान पर तथा रीतिका तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 में वर्ल्ड आर्ट के अंतर्गत विषय कोरोना एक महामारी पर बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति की प्रथम स्थान पर सिमरन द्वितीय स्थान पर प्रियंका तथा तृतीय स्थान पर पंखी रही । कक्षा 10 में प्रोटोटाइप क्रिएशन  में अंशिका प्रथम स्थान पर तान्या द्वितीय स्थान पर तथा लहर तृतीय स्थान पर रही । 
सभी विजयी छात्राओं को प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा व विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल ने नगद धनराशि देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉक्टर रचना भटनागर, राखी अग्रवाल, चंचल पाहवा, हेमा, सारिका , भावना, प्रिया ,नूतन ,नीलम , रुचि , निहारिका, श्वेता, मंजू आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
Previous Post Next Post