सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा जनपद की वायु एवं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अपने-अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाकर एन0जी0टी0 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद का वायु प्रदूषण कम हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है। इसके लिए जहां-जहां पर वृक्षारोपण किया जाना है जगह चिन्हित कर सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। इस संबंध में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग के तय लक्ष्य के आधार पर प्राथमिकता से स्थान चिन्हित कर लें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभाग अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह अपने संबंधित विभाग से पर्यावरण संरक्षण के संबंध में शीघ्र माइक्रो प्लान बना कर प्रेषित करें ताकि पर्यावरण को मानकों के अनुरूप रखा जा सके। जिलाधिकारी ने वाहनों के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है आगे भी निरंतर इसी प्रकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा वैट लैंड्स (WET LANDS) की सूचना प्रपत्र एक व दो में उपलब्ध कराए जाने के संदर्भ में नगर निगम गाजियाबाद, उप जिलाधिकारी लोनी एवं उप जिलाधिकारी मोदीनगर को निर्देशित किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया की गाजियाबाद औद्योगिक इकाइयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते समय यह सुनिश्चित करें कि प्रश्नगत इकाई द्वारा एक तिहाई हिस्से पर रोपण कार्य किया जाए तथा जिन इकाइयों को पूर्व में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनसे भी सूचना प्राप्त करें। उन्होंने  समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों के माइक्रो प्लान तैयार कर लिए गए हैं उन्हें जी0पी0डी0पी0 पर सम्मिलित कराएं ताकि जनपद की प्रगति बढ़ सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, डी0एफ0ओ0 दीक्षा भंडारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post