सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- शिव सेना ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सिरीज तांडव के खिलाफ तुरंत रोक लगाने की मांग की। शिव सेना ने आरोप लगाया कि वैब सिरीज के माध्यम से हिन्दू धर्म और उनकी संस्कृति को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई है, देवी देवताओं का मजाब बनाते हुए गलत रूप धारण करके अपमानित शब्दों का प्रयोग किया है। 

महेश कुमार आहूजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिवसेना हिन्दु धर्म के अपमान के साथ वेब सिरीज में देश के प्रधानमंत्री जैसे व्यक्ति को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया है यह एक तरह से हमारे देश के संविधान का अपमान है। पूरी सिरीज में कई बार गंदे शब्द और गाली गलौज का प्रयोग किया गया है, शिव सेना चाहती है कि तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर, जीशान अय्यूब, सैफ अली खान व अमेजन प्राइम ने हिन्दू देवताओं व स्वामी विवेकानंद की न सिर्फ छवि धूमित की बल्कि उनका अपमान भी किया है अत: तांडव फिल्म को तुरंत बंद किया जाए।  

ज्ञापन देने वालों में राज्य उप प्रमुख महेश कुमार आहुजा, जिला प्रमुख राकेश त्यागी, महानगर प्रमुख विक्रम सिंह, जिला प्रमुख भवानी सेना शशिधामा, जिला महासचिव बादल चौधरी, जिला उप प्रमुख सुरेश कुमार , महानगर उप प्रमुख नवीन चौधरी, राजू गौतम आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post