सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- ब्लॉक संसाधन केंद्र रज़ापुर पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध हस्त पुस्तिका,प्रिंट रिच  मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी रज़ापुर  किरण यादव, डी सी प्रशिक्षण  अरविंद कुमार शर्मा के अनमोल वचनो द्वारा किया गया l प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगाl प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय खुलने से पूर्व शिक्षकों को प्रदत्त सामग्री  के विषय में विस्तृत जानकारी देने के लिए तथा सत्र प्रारंभ होने पर समृद्ध मॉड्यूल के माध्यम से और सौ  दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण करने  के लिए दिया जा रहा हैl जिसके माध्यम से लंबे समय से विद्यालय ना आ  रहे बच्चों के लर्निंगगैप को दूर  करने हेतु कार्य किया जाएगा 

एसआरजी पूनम शर्मा और विनीता त्यागी  प्रशिक्षण मे सहयोग हेतु उपस्थित रहे। एआरपी  अंशुमान, अमित चौधरी,  रेनू चौहान, आरती वर्मा  प्रशिक्षण के दौरान संदर्भ दाता की भूमिका में रहे। व्यवस्था और तकनीकी सहयोगी के रूप मे प्रीती शर्मा, रमन और विपिन  का विशेष सहयोग रहा। विभाग द्वारा प्रदत्त सामग्री पर एक स्पष्ट समझ विकसित करने में यह प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगाl यह प्रशिक्षण रजापुर ब्लॉक में 22 फरवरी 2021 तक चलेगाl प्रशिक्षण के दौरान सभी  प्रतिभागियों हेतु चाय व भोजन की व्यवस्था भी की गई हैl
Previous Post Next Post