गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- थाना मसूरी क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नथानी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया व मौके पर ही परिजनों, आसपास व मोहल्ले के लोगों तत्परता से घटना के बारे में सभी पहलुओं की जानकारी करते हुए घटना के अनावरण हेतु मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध ,क्षेत्राधिकारी सदर, नगर, प्रथम एवं द्वितीय के लिए नेतृत्व में 05 टीमें गठित कर तत्काल घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश जारी किए।
एसएसपी द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हलचल जाना व पीड़ित के परिवारजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना देते हुए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता करते हुए घायलों का प्राथमिकता के आधार पर हरसंभव/ समुचित इलाज करने हेतु वार्ता की गई। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा गठित टीमों द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस, बयान व पूछताछ, भौतिक व परिस्थिति जन्य साक्ष्य, अन्य संकलित किए गए साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त सोनू को मुठभेड़ के दौरान और परिवार की रिश्तेदार महिला उमा को घटना के चंद घंटों में गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है।
अभियुक्त उमा पीड़ित परिवार की पूर्व परिचित रिश्तेदार हरीश की पत्नी है एवं सोनू उनका परिचित पड़ोसी है। अभियुक्त गण के कब्जे से एक अदद पिस्टल ,तमंचा,घर से लूटे गए सोने/ चांदी के जेवरात और नकदी घटना के समय पहने हुए कपड़े, मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्त गणों द्वारा अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु घटना कारित करना कबूल किया है। अभियुक्तों की शिनाख्त व पुष्टि घटना की चश्मदीद गवाह वादी की घायल पुत्री गौरी द्वारा अपने बयान में की है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- उमा पत्नी हरीश निवासी लाल क्वार्टर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद
2- सोनू पुत्र लियाकत निवासी लाल क्वार्टर थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद
मंसूरी थाना क्षेत्र हापुड़ रोड स्थित गोविंदपुरम से सटी सरस्वती विहार कॉलोनी में शनिवार रात करीब 9 बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई। महिला और किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि तीन बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे।
मूलरूप से वृंदावन मथुरा निवासी लोकमनी लंबे समय से चौपला बाजार में मंदिर के पास टिक्की का ठेला लगाते हैं। उनके दो बेटे महेश (29) विवाहित है और राजकुमार (21) वर्षीय अविवाहित हैं। अभी तक इनका परिवार पीले क्वार्टर में रहता था, लेकिन दो महीने पहले ही परिवार सरस्वती विहार में शिफ्ट हुआ। पुलिस का कहना है कि महेश की पत्नी डॉली (27) और तीन बच्चे गौरी (10), मीनाक्षी (7) व रुद्र (5), ट्यूटर अंशु (16) घर में मौजूद थी। पड़ोस में रहने वाली वंदना ने सबसे पहले घटना की जानकारी दी। वंदना ने बताया कि उनकी बेटी (ट्यूटर) अंशु डॉली के बच्चों को पढ़ाती है। वंदना ने बताया है कि वह पहले इसी घर में किरायेदार थी, लेकिन जब लोकमनी का परिवार पीले क्वार्टर से यहां पर शिफ्ट हो गया तो उन्होंने बराबर में ही किराये पर दूसरा घर ले लिया। वंदना रात को जब घर से दूध लेने के लिए निकली तो उस वक्त बेटी अंशु महेश के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी लेकिन जब लौट कर आई तो घर में सन्नाटा था। आशंका होने पर उसने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया। इस पर वंदना घर के अंदर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था और तीनों बच्चों के साथ उनकी बेटी अंशु और डॉली खून से लथपथ थीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को भर्ती कराया गया। जहां पर अंशु और डॉली को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल बच्चों की हालत गंभीर है।