सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻


गाजियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय मैं अवॉर्ड सेरेमनी (फैलिसीटेशन कार्यक्रम) का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसके अंतर्गत वर्ष 2019-20 के CBSE बोर्ड परीक्षा की 10वीं व 12वीं कक्षाओं के टॉपर्स व अन्य विभिन्न विषयों में उत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मेयर श्रीमती आशा शर्मा, विद्यालय अध्यक्ष दिनेश कुमार गोयल एम.एल.सी. (ग्रेजुएट मेरठ सहारनपुर यूपी), श्री चंद शर्मा (एमएलसी टीचर्स, मेरठ सहारनपुर, यूपी ) को आमंत्रित किया गया । विद्यालय के मैनेजर  अजय गोयल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य  श्रीमती पूनम शर्मा ने सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया 

इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाभारत ग्रंथ की अनेक छोटी-छोटी घटनाओं को सुंदर नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया इसके साथ ही राजस्थानी डांस, फ्यूजन डांस, भांगड़ा आदि मनोरम नृत्य प्रस्तुत किए गए । जिसमें सारा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शारीरिक फिटनेस को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के योगासन दिखाए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की 9 प्रतिभाशाली छात्राओं को लैपटॉप, प्रिंटर व स्पीकर प्रदान किया  गया। Humanities नादिया सैफी science साक्षी शर्मा सक्सेना commerce महक गोयल, गिरिशा शर्मा ।  XII टॉपर्स माधुरी दीक्षित, काजल , हेमा गोस्वामी ,आकांक्षा आनंद।  X टॉपर्स मेघा चौधरी और इनके अभिभावकों को  शील्ड और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही AI in 5 Subjects को भी आकर्षक नगद राशि और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। नादिया , खुशी भाटी, पलक, महक गोयल, मालविका, स्नेहा आर्य आदि अनेक छात्राओं को नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया इसके अतिरिक्त ,100% अटेंडेंस बहुत सी छात्राओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में Grand Finale से सारा वातावरण नारों से गूंज उठा। विद्यालय की सभी अध्यापिकाए सम्मिलित रही!  बीनू गर्ग , पूजा श्रीवास्तव,दीपिका, रीना अग्रवाल, सीमा गुप्ता,  रचना भटनागर, रचना वार्ष्णेय, नंदिनी आदि सम्मिलित रहे।
Previous Post Next Post