सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- संतोष मेडिकल कालेज प्रताप विहार,विजय नगर,गाजियाबाद में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सन्तोष यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सभी बीडीएस छात्र-छात्राओं में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा को पिछले वर्षो की भॅाति इस वर्ष भी डा0 प्रोमीला सिंह के नाम से उनके 29वें जन्मदिन पर गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया। जो प्रत्येक वर्ष इसी तरह उनके जन्म दिन पर दिया जाता है। यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा डा0 प्राची वर्मा को डा0 मनोज गोयल यूनिवर्सिटी के चान्सलर व डा0 प्रोमीला सिंह के पिता एचएल वर्मा ने गोल्ड मेडल देकर डा0 प्रोमीला सिंह अवार्ड से सम्मानित किया
    
कार्यक्रम के दौरान एचएल वर्मा जो डा0 प्रोमीला सिंह के पिता है उन्होने अपने सम्बोधन के समय यह अवगत कराया कि डा0 प्रोमीला सिंह बचपन से ही पढने में होशियार, कुशाग्र बुद्वी एवं दयालू स्वभाव की थी वह अपनी प्रतिभा की धनी थी, उन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेन्ट जोसेफ एकडमी गाजियाबाद से शुरू की थी तथा रेयान इन्टरनेशनल, के0डी0बी0पब्लिक स्कूल, सेन्ट पोल, आदि स्कूलो में अध्ययन किया है । अध्ययन के समय उक्त सभी स्कूलो से उन्होने अपनी योग्यता,प्रतिभा व कला से अनेको पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये है।गाजियाबाद के पूर्व जिलाधिकारी इन्द्रजीत वर्मा आईएएस व मनोज सिंह आईएएस ने भी पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया है । इसको दृष्टिगत रखते हुये उनकी बेटी के नाम सन्तोष यूनीवर्सिटी ने पिछले वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी गोल्ड मेडल अवार्ड देकर सराहनरीय कार्य किया है 
   
डा0 प्रोमीला सिंह के पिता एचएल वर्मा ने संतोष यूनीवर्सिटी के प्रबन्धन से लिखित वादे के अनुसार इस वर्ष बेटी की प्रतिमा के अनावरण कराने हेतु अनुरोध किया है, तथा उन्होने प्रबन्धन कमेटी का भी आभार व्यक्त किया है। सन्तोष यूनीवर्सिटी के प्रबन्धन, सभी फैकल्टी मेम्बर्स व एच0ओ0डी0 से भी श्री वर्मा ने कहा किया कि अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से अपने बच्चों की तरह सकारात्मक व्यवहार किया जायेें, तथा उनके सुख दुख,एवं उनकी आर्थिक परिस्थितियों को भी ध्यान में रखा जाये, जिससे आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चे भी आगे बड सके, यही हमारे कल का भविष्य है ।  जन्मोत्सव समारोह में उपस्थित छात्र-छात्रायें व अन्य सभी लोगो ने ताली बजाकर उनकी बात का समर्थन किया ।
     
जन्मोत्सव समारोह में डा0मनोज गोयल चान्सलर,डा0अक्षय भार्गव डीन व डा0एस0वी0सिंह ने अपने विचार रखें। समारोह में कालेज प्रबन्धन की तरफ से डीन डा0 अक्षय भार्गव व डा0 एस0वी0सिंह, डा0 प्रोमीला सिंह के भाई रंजन प्रताप सिंह के साथ ही साथ छात्र-छा़त्राये एवं  अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे
Previous Post Next Post