सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻


गाजियाबाद :- केके मंगला का लालकुआं पर के आर फूड्स के नाम से ऑफिस है। फर्म के जरिए वह घी का कारोबार करते हैं। उन्हीं के यहां नितिन शर्मा नाम का युवक पिछले 4 माह से मुनीम का काम कर रहा है।वह कंपनी का पैसा बैंकों में जमा करने का काम करता है। रोजाना की तरह सोमवार को कार से राजनगर आरडीसी स्थित बैंक में पैसे जमा करने के लिए आया था। इसी दौरान जब एक्सिस बैंक के पास गाड़ी साइड में लगाकर कार से उतरने लगा तभी स्कूटी सवार दो युवक आए और उस पर तमंचा तानकर बैग लूट लिया।

जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाश आसानी से वहां से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने इस बात की सूचना पुलिस को  कॉल कर दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सीओ द्वितीय अवनीश कुमार का कहना है कि नितिन शर्मा नाम का युवक अपने ऑफिस के पैसे बैंक में जमा करने के लिए आया था। तभी एक्टिवा सवार युवक आए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं
Previous Post Next Post