सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- उच्च प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर में सोमवार को मीना मंच के अंतर्गत महिला एवं बाल अधिकारों पर आधारित नारी चौपाल का आयोजन हुआ। नारी चैपाल में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह शामिल रहीं।  सुषमा सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उनके साथ यौन शोषण, बाल विवाह, दहेज प्रथा,  लिंगभेद, गुड टच. बैड टच, हेल्पलाइन नंबर आदि को लेकर चर्चा की।  सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के अलावा उन्होंने  मीना मंच  के तहत प्रत्येक शनिवार को बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली व अपने अनुभवों को ग्रामीण महिलाओं के साथ साझा किए। ग्राम प्रधान प्रदीप त्यागी ने उनका स्वागत किया। वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी श्री पवन कुमार भाटीए जिला बालिका समन्वयक  गौरव त्यागीए जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्माए  ब्लॉक नोडल मीना मंच रीनूए मोनिका त्यागीए ममता खन्नाए प्रधानाध्यापक उमेश चंद्रए कुसुम त्यागी आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post