सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत आज क्षेत्रीय कार्यालय केनरा बैंक गाजियाबाद के द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत रुडसेट से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क पैर संचालित सिलाई मशीन का वितरण किया गया।

महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए आज रूडसेट संस्थान में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद के द्वारा संस्थान से सिलाई का प्रशिक्षण लेने के बाद जो लोग अपना कार्य कर रहे हैं उन सभी को पैर से संचालित सिलाई मशीन प्रदान की गई इनमें 20 महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। और सभी लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह सभी लाभार्थी  महिलाएं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली हैं और यह मशीन प्राप्त करने के बाद अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगे जिससे कि इनके अंदर आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होगी। सभी लाभार्थी इन मशीनों को पाकर बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे थे और उन्होंने इस उपहार के लिए  सरकार  एवं केनरा बैंक के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर गाजियाबाद विकास अधिकारी भालचंद त्रिपाठी, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर मेनी, जिला अग्रणी प्रबंधक एस पी यादव, जिला महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post