रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- फर्जी आईडी पर सिम खरीदने के बाद बैंक खाता खुलवाकर पुराने पॉलिसी धारकों से पॉलिसी लैप्स हो जाने के नाम पर स्वयं को लोकपाल अधिकारी और एंटी करप्शन ब्यूरो अफसर बताकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले 2 शातिरों को साइबर सेल की टीम ने कविनगर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, पासबुक, 8 डाटा पेपर शीट, 8 एटीएम, आधार कार्ड, 2 वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, 4 सीबीआई बैंक के गारंटी लेटर की छायाप्रति, वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति, प्रार्थना पत्र की छायाप्रति एवं आईआरडीए लेटर की छायाप्रति बरामद की है। 
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए ठगों के नाम नवीन और पुनीत सिंह तोमर निवासी दिल्ली हैं। दोनों को एएलटी कट के सामने हापुड़ चुंगी से राजनगर की ओर जाने वाली सड़क किनारे से शनिवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम अपने फरार साथियों के साथ मिलकर विभिन्न पॉलिसी कंपनियों से डाटा प्राप्त कर फोटोशॉप एप्लीकेशन से फर्जी लेटर तैयार करने के बाद फर्जी आईडी पर सिम खरीद लिया करते थे। इसके बाद उन्हीं नंबरों से पॉलिसी धारकों को कॉल करके अपने साथियों के फर्जी बैंक खातों में पॉलिसी लैप्स रकम दिलवाने के नाम पर स्वयं को लोकपाल एवं एंटी करप्शन तथा एआरडीए अधिकारी बताकर मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे। बताया कि हम लोग यह धंधा वर्ष 2015 से कर रहे हैं और अब तक हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ठग महाराष्ट्र से दर्जन भर लोगों से 60 लाख रुपए की ठगी में वांछित चल रहे हैं। जिनकी महाराष्ट्र पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। बताया कि आरोपियों के फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Previous Post Next Post