रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- संस्कार संस्कृति समृद्धि ट्रस्ट एवं पुराना बस अड्डा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गोयल ने कहा कि बात बात पर बखेड़ा खड़ा करने वाले भाजपाई, राम मंदिर निर्माण के लिए गली गली घूमकर चंदा मांगने वाले आरएसएस व भाजपा नेता आज कोरोना महामारी में लोगों को समुचित इलाज दिला पाने में पूरी तरह नाकाम है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे है ऑक्सीजन की कमी से मरीज तड़प तड़प कर जान दे रहे हैं। लेकिन जनता की रहनुमाई का जिम्मा लेने वाले सत्ताधारी भाजपा नेता घरों में कैद हो गए।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में योगी सरकार के 6 विधायक, जिनमें से एक राज्य स्वास्थ्य मंत्री है। एक लोक सभा सांसद जो कि केंद्र सरकार में राज्य मंत्री है, एक राज्य सभा सांसद, एक महापौर - फिर भी जनता त्रस्त है, शहर में त्राहि त्राहि मची हुई है। क्या ये सब वोटों के लिए जनता को पूछते है, जब जनता बिना ऑक्सीजन, दवाई, इलाज के मर रही हो तो इनका फर्ज कुछ नही है। इन सब में राजनीति हावी है उन्होंने कहा कि क्या ये लोग हज हाउस, कैलाश मानसरोवर भवन, महामाया स्टेडियम को कोविड अस्पताल नहीं बना सकते। ऑक्सीजन का इंतजाम नही कर सकते। अगर यह सब इनके बस में नही है तो इन्हें वोट मांगने का भी हक नही हैं।
उन्होंने कहा गाजियाबाद में आम आदमी इलाज के अभाव में दम तोड़ रहा है। भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर मरीजों को छूना तक नही चाहते। कुल मिलाकर कोरोना से निपटने के लिए सरकार के पास कोई प्लान नही है केवल हवा में लट्ठ भांज रही है। अस्पताल प्रबंधन शासन, प्रशासन के आदेशों को हवा में उड़ा रहे है।