सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय जगदीश नगर गाजियाबाद पर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 13 अप्रैल 1919 को बैशाखी के दिन जलियांवाला बाग में शहीद हुए भारत माता के लालों को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया, श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किस प्रकार अत्याचारी अंग्रेजों ने वैशाखी के पर्व पर जलियांवाला बाग में शांति पूर्वक वैशाखी के उल्लास में एक जलसा कर रहे थे मेले का वातावरण था बूढ़े बच्चे औरतें नौजवान सभी वैशाखी के पर्व को मना रहे थे ऐसी स्थिति में शैतान अंग्रेज जनरल डायर ने भारत माता की इन निहत्थे संतानों पर सीधे गोलियां चलवा दी, जिसमें कई सौ लोग शहीद हो गए और हजारों लोग घायल हुए। हमें अपनी स्वतंत्रता का मोल समझना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि किस प्रकार हर पल पल कुर्बानियां देकर हम लोगों ने यह आजादी पाई है। 

श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देते हुए सुभास पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा जलियांवाला बाग कांड उस अंग्रेज कौम का वह घिनौना चेहरा समाज के सामने दिखाता है कि वह कितने क्रूर थे जो आज अपने आपको सभ्य समाज बताने में लगे हुए हैं। भारत की जनता पर उनके अत्याचारों का वर्णन किया जाए तो पत्थरों के भी आंसू निकल जाएंगे इतनी नृशंस और अत्याचारी यह अंग्रेज थे। हमें अपने शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों के दिखाए मार्ग पर चलकर भारत माता की सेवा करनी चाहिए क्योंकि यह आजादी हमें किसी शादी या जन्मदिन के तोहफे में नहीं मिली है, इस आजादी के लिए करोड़ों भारतवासियों ने अपने जीवन की आहुति दी है, और उस अत्याचारी अंग्रेज कौम को अपने भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाकर यह एहसास करा देना चाहिए कि भारतीय ना तब किसी से कम थे और न अब किसी से कम है। ‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा’’ हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि हम अपने शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्रा सेनानियों को ना भूलें।

श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप ‘‘मनोज कुमार शर्मा ‘‘हौदिया’’ गोपाल सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, टी0 आर0 दुबे, राधेश्याम शर्मा, अमरेश सिंह, जे0पी0 दुबे, योगेन्द्र, आन्नद मणि त्रिपाठी, के0के0 ओझा, श्रीमती बिन्दु पाण्डेय, अशोक शर्मा, पं0 भुआल मिश्रा, शिवनाथ राम, ठा0 पंकज सिंह, संजय श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश तिवारी, संतोष शाह, मुकुल सक्सैना, कमल यादव, संजय कुमार, जतिन नागर, कृष्ण गर्ग, मनीष पांडेय, जयप्रकाश दुबे, सियाराम यादव, रामगणेश सिंह, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश यादव, श्रेंयाश, श्रीवास्तव, रिषेक, पन्नालाल प्रसाद, सुजित तिवारी, राधेश्याम शर्मा, विनोद अकेला, उमेश चंद दीक्षित, अनिल मिश्रा, एन.डी. दीक्षित, नरसिंह राय, कृपाल सिंह, आर0 पी0 शुक्ला, राजेन्द्र गौतम, राजेन्द्र यादव, श्रीकान्त गिरी, रवि राणा, अनुपम, रजनीश पांडेय, रिषेक रंजन, राजसिंह, बलिन्द्र शर्मा, अमरजीत वर्मा, तनेश्वर गौतम, अजय श्रीवास्तव, रिंकू दीक्षित, दीपक यादव, सोनू, पवन, सन्दीप कुमार, रामगोपाल, रिंकू, जगदीश राय गोयल, नसरुदद्ीन मलिक, विवेक राणा, विकास कुमार, सन्नी, अक्षय, दीपक पाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Previous Post Next Post