रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट का प्रदेश के 5 बड़े शहरों में कंपलीट लॉकडाउन लगाने के आदेश को योगी आदित्यनाथ सरकार ने इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अपर मुख्य सचिव सूचना ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा शहरों में लॉकडाउन नहीं होगा, सरकार ने सख़्त कदम उठायें हैं और आगे भी उठाये जा रहे है।

हाइकोर्ट में जवाब दाखिल करेगी योगी सरकार
जारी बयान के अनुसार प्रदेश सरकार लॉक डाउन नहीं लगाएगी। हाईकोर्ट में दाखिल करेगी जवाब। हाई कोर्ट की तरफ़ से लॉकडाऊन के आदेश के बाद सरकार का वक्तव्य के अनुसार हाईकोर्ट ने अपने ऑब्जरवेशन दिए हैं और साथ-साथ सरकार को निर्देश दिया है लेकिन राज्य सरकार अपने तरफ से जवाब दाखिल कर रही है जिसमें वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी लेकिन ज्यादा से ज्यादा सख्ती करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक राज्य में पूर्ण तालाबंदी लागू करने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा
Previous Post Next Post