सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- मतगणना में शामिल होने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के लिए प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता (एजेंट) दौड़ लगा रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने शुक्रवार को ही लैब वालों से बात कर ली है। वहीं कई शनिवार सुबह सरकारी सेंटरों पर जाकर कोरोना जांच कराएंगे। वहीं मतगणना केंद्रों पर थर्मल स्कैनर भी रखे जाएंगे। 

बुखार वाले लोगों को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि अब आरटीपीसीआर की अनिवार्यता नहीं रही है, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता रहेगी। ऐसे में प्रत्याशी खुद से जांच कराने के लिए सजग दिखाई दे रहे हैं, ताकि मतगणना स्थल पर जाने में कोई दिक्कत न हो। प्रत्याशी और उनके एजेंट एंटीजन टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को वह जांच केंद्र पर पहुंचेंगे, ताकि जांच रिपोर्ट 24 घंटे से ज्यादा पुरानी न रहे।
Previous Post Next Post