रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हे कानून का जरा सा भी खौफ नहीं है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अराधियों पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है।  बावजूद भी अपराधी प्रदेश में हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। 

ऐसा ही ताजा मामला मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से आया है जहां चिरोड़ी बाजार में सुरेंद्र निवासी सिरोली गांव कि बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी लोगों ने मौके पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि कुछ समय पहले बदमाशों ने मृतक के छोटे भाई जय की हत्या हुई थी। वहीं 1 महीने में एक ही परिवार के 2 लोगों को बदमाशों के द्वारा निशाना बनाए जाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है।  वही इस हत्या से लोगों में भारी रोष दिखाई दे रहा है।
Previous Post Next Post