रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- घूकना वार्ड 13 में पिछले 20 दिन से पानी नहीं आ रहा है. नगर निगम का 30 एचपी का बाेरवेल फेल हाेने से करीब 20 हजार की आबादी प्यास बुझाने काे परेशान है..किसी तरह लाेग पडाेसियाें के समर्सिबल पमप से पानी भर कर गुजारा करते हैं..इससे राेजाना सुबह और शाम को लोगों की पानी भरने के लिए विभिन्न जगह पर कतार लग जाती है. 

हैरत की बात है कि लोगों की पानी को लेकर मांग करने के बावजूद नगर निगम द्वारा 30 एचपी के बोरवेल की जगह10 10 एचपी के दो बोरवेल ही लगवाए जा रहे हैं. इससे भविष्य में आधी आबादी को भी पानी ना मिलने की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। स्थानीय निवासी अमित का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से अभी तक लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। यदि फिर भी लोगों की समस्या को समस्या है 30 एचपी का पंप नहीं लगाया गया तो यह दिक्कत आगे भी बनी रहेगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अमित कुमार ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर से इलाके के करीब 20000 लोगों को जल्द से जल्द पानी की सप्लाई देकर राहत देने की मांग की है
Previous Post Next Post