रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर, व अन्य विभाग अधिकारियो की उपस्थिति मे, महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में मोहन नगर जोन के पार्षदों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की गई

उपस्थित पार्षदों द्वारा विकास कार्यों की चर्चा के साथ-साथ शहर के समस्त वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात रखी है। जिस पर शहर में होने वाली चोरी लूटपाट बंद हो जाएगी, नगर आयुक्तद्वारा संबंधित मांग पर कार्यवाही करते हुए सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए आदेशित किया तथा सभी वार्डों में स्वेच्छा से पार्षद सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते है। ताकि क्षेत्र में होने वाली लूटपाट व चोरी की घटनाएं कम हो सकेl

बैठक में पार्षद आशुतोष शर्मा पार्षद विनोद शर्मा पार्षद आनंद गुप्ता पार्षद अनिल राणा पार्षद सचिन डागर व अन्य पार्षदों ने उपस्थित होकर बारी बारी क्षेत्र समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख उन पर विचार विमर्श कर समाधान निकालाl प्रकाश विभाग की सबसे कम समस्याएं मोहन नगर जोन के पार्षदों द्वारा बताई गई मुख्य रूप से उद्यान विभाग समस्याओं मे सुधार लाने के लिए डॉ अनुज कुमार सिंह को निर्देशित किया गया साथ ही शहर में गोबर बैंक बनाने के लिए पार्षदों द्वारा विषय रखा गया ताकि पशु पालक डैरिओं से  गोबर की समस्या से शहर को छुटकारा मिल सके जिस पर महापौर  द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्र में गोबर बैंक बनाने के लिए आदेशित किया गया गाजियाबाद नगर निगम की समस्त विभाग अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे
Previous Post Next Post