सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- बिग स्माइल फ़ाउंडेशन द्वारा झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत संस्था के पदाधिकारी झुग्गी बस्तियों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं। साथ ही राशन, दवाईयां व खाने का सामान भी उपलब्ध करा रहे है। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सिमरन रंधावा ने बताया कि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर भी पड सकता है। ऐसा हुआ तो गरीब बच्चों की दिक्कत बढ जाएगी क्योंकि झुग्गी बस्तियों में कोरोना से बचाव के साधन नहीं हैं। इसी के चलते संस्था ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराने का बीडा उठाया है। किसी बच्चे को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई दिक्कत है तो उसे दूर किया जा रहा है और  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयां भी दी जा रही हैं। साथ ही राशन, खाने का सामान व मास्क आदि का वितरण भी किया जा रहा है। अभियान में जितेन्द्र रंधावाए रूचि गर्ग आदि भी अभियान में सहयोग दे रहे हैं।
Previous Post Next Post