रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- श्री शिव मन्दिर पटेल नगर सेकेंड बी ब्लाक गाजियाबाद में महंत विजय गिरि जी महराज ने बताया कि श्रावण मास के सोमवार को भक्तो ने किया जलाधिषेक श्रावण (सावन) भगवान शिव का अति प्रिय मास है। इस बार सावन का महीना उदया तिथि से 25 जुलाई से शुरु हो रहा है, जो सावन पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा,शास्त्रों में सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय माह बताया गया है,

दरअसल सावन माह चातुर्मास मास के चार माहों में से एक माह है। चातुर्मास में चूकिं भगवान विष्णु योगनिद्र में रहते हैं, इसी वजह से दौरान भगवान शिव ही पालनकर्ता होते हैं और वहीं भगवान विष्णु के भी कामों को भी देखते हैं, यानि सावन के महीने में त्रिदेवों की सारी शक्तियां भगवान शिव के पास ही होती है। इस बार सावन मे 4 सोमवार पड रहे है। पुराणों के अनुसार सावन में भोले शंकर की पूजा, अभिषेक, शिव स्तुति, मंत्र जाप का खास महत्व है,

खासकर सोमवार के दिन महादेव की आराधना से शिव और शक्ति दोनों प्रसन्न होते हैं। वहीं इनकी कृपा से दैविक, दैहिक और भौतिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इन्हीं के आशीर्वाद से निर्धन को धन और नि:संतान को संतान की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है।  जलाभिषेक सभी भक्तों ने बड़े ही सादगी और गाइड लाइन से जल चढ़ाया इस अवसर पर हिमांशु पाराशर, चौ सुंदर भाटी,कुमुद गर्ग,गोपाल यादव, राकेश गोसाई, मेहर चंद शर्मा,यश शर्मा, राहुल, पं अभिषेक पांडे, पं शीतल शुक्ला, सभी ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया।
Previous Post Next Post