रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन देकर प्रधानमंत्री मोदी ने लूट के सभी रास्ते बंद कर दिये हैं। इस योजना से उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। यह बातें एमएलसी दिनेश गोयल ने गोविन्द पुरम मंडल के जागृति विहार में पात्र गरीब लाभार्थियों को अन्न का पैकेट देते हुए कहीं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरवार को निःशुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा लाभार्थियों से बात करने के बाद मोदी ने लोगों को सम्बोधित भी किया।
इस मौके पर एमएलसी दिनेश गोयल ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उत्तर प्रदेश के पात्र लाभार्थियों का सहारा बन रही है, जिससे पात्र लोगों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post