रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण एवम पिछले लंबे समय से जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति ( डीएफआरसी ) में लंबित चल रही शिकायतों के निस्तारण को लेकर नन्दग्राम स्थिति कार्यलय पहुचकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया जैसा कि हम सभी जानते है की जिले के अभिभावक कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पिछले लगभग 510 दिन से बंद निजी स्कूलो की फीस ऑन लाइन शिक्षा के अनुसार निर्धारित करने की मांग कर रहे है इसी को लेकर आज जीपीए टीम ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के माध्य्म से 17 जून 2020 को फीस अधिनियम 2018 में किये गए संशोधन जिसके आधार पर जिले की डीएफआरसी इस वैश्विक आपदा के समय ऑन लाइन शिक्षा की फीस निर्धारित कर सकती है के आदेश का हवाला जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रदेश सरकार द्वारा फीस अधिनयम 2018 में किये गये संशोधन  पर जिलाधकारी से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया है इस मौके पर जसवीर रावत , कौशलेंद्र सिंह ,विवेक त्यागी , नरेश कसोना , दिनेश त्यागी , अमित गर्ग , मनोज कुमार , मुनेश कुमार , मनोज त्यागी , घनश्याम प्रशाद  आदि मौजूद रहे
Previous Post Next Post