रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- चंडी घाट स्थित प्रसिद्ध दक्षिण कालीपीठ मंदिर में श्रावण मास में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। चंडीगढ़ स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर में सावन माह में श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर व दक्षिण काली पीठाधीश्वर श्री कैलाश आनंद जी महाराज द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर आचार्य कैलाशानंद महाराज ने बताया कि श्रावण मास में शिव पूजा का विशेष महत्व है। श्रावण मास में भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव कनखल में होने के कारण भगवान शिव यही संपूर्ण श्रावण माह में निवास करते हैं। 

यूं तो तीर्थ नगरी में भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनमें विशेष बिल्केश्वर महादेव तथा नीलेश्वर महादेव प्रमुख हैं। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने यहीं से ही दक्षेश्वर महादेव कनखल स्थित माता पार्वती को सती होते हुए देखा था। तभी से भक्तगण इस पहाड़ी पर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना व भंडारे आदि का आयोजन कर अपनी समस्त मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
Previous Post Next Post