रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- साढ़े तीन महीने बाद अब रविवार को भी बाजार खुलेंगे। शासन से इसकी घोषणा होने के साथ ही व्यापारी संगठनों ने खुशी जाहिर की है। व्यापारी संगठन पिछले काफी समय से रविवार को बाजार खोलने की मांग कर थे। बाजारों में सामान्य दिनों की तरह साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। शासन ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक की बाजार खोलने की अनुमति दी है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले के सभी बाजार अप्रैल और मई में डेढ़ महीने बंद रहे थे। बाद में कोरोना के केस 600 से कम होते ही बाजारों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया। 15 दिन पहले शासन ने शनिवार की साप्ताहिक बंदी को भी खत्म कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को शासन ने रविवार को बाजार खुलने की घोषणा की है। इससे रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों के खुलने का लाभ लोगों को मिलेगा।

जनपद में पूर्व की तरह रहेगी साप्ताहिक बंदी,क्षेत्र बंदी
गाजियाबाद, साहिबाबाद - मंगलवार
लोनी - बुधवार
मुरादनगर - बृहस्पतिवार
मोदीनगर - मंगलवार
Previous Post Next Post