सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻


गाजियाबाद :- बिग स्माइल फ़ाउंडेशन द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों ने भाग लिया। साथ ही बच्चों की रैली भी निकाली गई। दौड़ के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

संस्था की संस्थापक सिमरन रंधावा ने बताया कि दौड़ का उददेश्य बच्चों को देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष से अवगत कराना था। झुग्गी बस्तियों के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है। संस्था का उददेश्य इन बच्चों को शिक्षित करना है ताकि बडे होकर वो भी देश के विकास में योगदान कर सकें। जितेंद्र सिंह रंधावा, रुचि, शर्मिला सहदेव, महक मरवा, आरती, अदिति बजाज, पुष्पेंद्र कार्ला, निष्ठा, स्वाति, हिमानी वैद्य, किरण पोपली, उपेन्द्र शर्मा, नरेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post