रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- झंडापुर निवासी जाटव समाज के विशाल पुत्र बदन सिंह पर 14 जुलाई को राजपूत समाज के ओमप्रकाश, योगेन्द्र, योगेश पुत्रगण  बनवारी लाल, पवन पुत्र पूरण सिंह, रोहित व राहुल पुत्रगण ओमप्रकाश निवासी झंडापुर साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद ने द्वेषपूर्ण भावना से जतिसूचक शब्द बोले व विरोध करने पर जानलेवा हमला किया जिसमें विशाल को गंभीर चोटें आयी हैं उपरोक्त मामला थाना लिंक रोड पर दर्ज है जिसमें 19 जुलाई को एससी/एसटी ऐक्ट भी लग चुका है जिसकी विवेचना सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे जी कर रही हैं लेकिन 13 दिन बीत जाने पर भी दोषियों को गिरफ़्तार नही किया गया है मामले में पीड़ित, चश्मदीद गवाहों व पीड़ित के पिता के बयान भी दर्ज हो चुके हैं लेकिन सीओ साहिबा दोषियों को गिरफ़्तार करने से बच रही हैं जबकि एससी/एसटी ऐक्ट लगने के बाद तत्काल दोषियों की गिरफ़्तारी का प्रावधान है। सभी आरोपी पीड़ित के गाँव के ही रहने वाले हैं तथा खुलेआम घूम रहे हैं और आते जाते पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं जिससे पीड़ित व उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है तथा परिवार में भय व्याप्त है।

उपरोक्त मामले में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने तत्काल दोषियों को गिरफ़्तार करने की माँग की है उनका कहना है कि यदि जल्दी पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला और सभी  दोषियों को गिरफ़्तार नही किया गया तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये  व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी 

इस दौरान मौजूद रहे भीम आर्मी महानगर अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष शेलजा, महानगर उपाध्यक्ष कपिल बेदी, दिल्ली IT सेल जिला अध्यक्ष शिव कुमार चावला, साहिबाबाद विधान सभा अध्यक्ष विकास पहलवान, महानगर कोषाध्यक्ष राजन वाल्मीकि, महानगर संगठन सचिव अंकित वाल्मीकि, महानगर मीडिया प्रभारी कुणाल वाल्मीकि, महानगर सचिव गौरव जाटव, साहिबाबाद विधान सभा महासचिव अरुण जाटव, साहिबाबाद विधान सभा सचिव शाहनवाज़, वार्ड 29 से अध्यक्ष प्रिंस, वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप जीनवाल, एहतेशाम त्यागी, शिवा राठी, अंकित रावल, जोनी, बदन सिंह, धर्मवती, टीटू, जीतू, रवि, दीपक आकाश व अन्य कार्यकर्ता
Previous Post Next Post