रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- गंगा में पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण शनिवार गंगा का जलस्तर बढ़ गया। जिसके कारण गंगा के आस-पास के गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। जल स्तर बढ़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया। हरिद्वार में बारिश के चलते गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके कारण देहात क्षेत्र में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। लाल ढाग, मीठी बेरी में बने पुल की ठोकर में रवासन नदी का कटान जारी है। 

यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा के खतरे के निशान के ऊपर होने के कारण बैराज पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरिद्वार, देहरादून ,पोडी में मध्यम बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। हरिद्वार में शुक्रवार शाम से चल रही वर्षा के कारण शहरी इलाकों में पानी भर गया है। भगत सिंह चौक ज्वालापुर अंडरपास में पानी भरने के कारण वाहन स्वामियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार में अगस्त माह में अब तक केवल 190 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। लगातार मौसम के बदलाव से कृषि वैज्ञानिक और मौसम वैज्ञानिक भी चिंतित हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है। बाढ़ चौकियों पर लेखपालों की तैनाती कर दी गई है।
Previous Post Next Post