रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- मुरादनगर निवासी नितिन त्यागी को समाजवादी लोहिया वहिनी में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया गया है। आरडीसी स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मंगलवार को संगठन के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई। जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि जिले से अगर किसी भी कार्यकताओं को राष्ट्रीय टीम में जगह मिलती है तो उससे निश्चित ही जिले की टीम मजबूत होती है। उन्होंने इस दौरान वर्तमान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो परेशान ना हो। लेकिन सरकार तानाशाही पर उतारू है, किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है। अगर कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

नितिन त्यागी ने कहां की जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से किसान और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। किसान सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार को कोई कुछ दिखाई नहीं दे रहा। मुजफ्फरनगर जहां लाखों किसान एकत्र हो रहे कोई राजनीतिक मंच नहीं बल्कि किसानों का मंच था, जहां किसान अपनी मांगों को लेकर रणनीति बना रहे थे। इतनी बड़ी संख्या को देखकर सरकार को समझना चाहिए कि किसान परेशान है। लेकिन सरकार पर अभी भी कोई फर्क नहीं है। इस बार आगामी विधानसभा के दौरान सब मिलकर भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
Previous Post Next Post