रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- शनिवार सायं आरडीसी स्थित एक होटल के सभागार में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद चिरंजीव विहार व आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल म्यूचुअल फंड्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंवेस्टर अवेयरनेस सेमिनार के प्रथम सत्र में  योग गुरु अर्चना शर्मा, शिक्षिका  ईरा सालवान व मोनिका कौशल का शिक्षक दिवस के अवसर पर शाल ओढा कर  व सम्मान पत्र देकर क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन श्वेता गुप्ता व सचिव रोटेरियन स्मृति खुराना द्वारा सम्मानित किया गया। 

सेमिनार की मुख्य वक्ता  दिल्ली से पधारी ज्योति कपूर(डायरेक्टर-एडवांटेजिस इंडिया एलएलपी) थी। जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से  एक घंटे से अधिक समय तक धाराप्रवाह में प्रश्नोत्तर के माध्यम से वार्ता की। उन्होंने बताया कि किस तरह हम  सीमित आय में भी अपने परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।  
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ.अजय कुमार (संस्थापक-वर्ल्ड आफ विसडम ) ने किया।
सेमिनार में आगामी वर्ष के सहायक गवर्नर रोटे.सुरेन्द्र अरोडा, रोटरी अध्यक्ष संजय गर्ग,रोटे. गुलशन भाम्बरी,रोटे. अतुल खुराना (वेल्थ प्लानर /आर्गेनाइजर आफ इवेंट),गौरव गुप्ता,रोटे.संजय गुप्ता, पूनम गुप्ता, सुरेन्द्र मोहन कौशल तथा वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा  की उपस्थिति विशेष रूप से रही।
Previous Post Next Post