रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- गांधी जयन्ती व शास्त्री जयन्ती राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सेठ मुकन्द लाल इण्टर कालिज व ड्रोप रोबाल एसोसिऐशन गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय मुकन्द खेल महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में कई खेल संघो के सहयोग से अनेक खेल प्रतियोगितायें (अण्डर 14, 19 व सीनियर बालक / बालिका) आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 - छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगा-रंग कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया। तत्पस्चात गांधी जी व शास्त्री जी की चित्र प्रतिमाओं पर पुष्पाजलि अर्पित की गई। ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि राम दुलार यादव (समाज सेवी) व प्रधानाचार्य केवी सिंह द्वारा किया गया

विशिष्ट अतिथि सुभाष शर्मा (एयर फोर्स के पेरासूट ट्रैनर) ने छात्रों व खिलाडियो का उत्साह वर्धन किया और कहा की खेलों के द्वारा अच्छे चरित्र का निर्माण कर सेना में देश की सेवा करो। विशिष्ट अतिथि डा० श्याम सुन्दर सुरी (प्रधानाचार्य जनहित कालिज) व अशोक यादव अध्यक्ष ड्रोप रोबाल एसोसिएशन उ० प्र० ने खिलाडियों को सम्बोधित कर खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए और जीत पाने के लिए निरन्तर अभ्यास करना चाहिए और गुरुओं का सम्मान भी करते रहना।

इस अवसर पर खेल प्रभारी अजय सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार बीएसए कार्यालय, अशोक नागर सीएसएचपी स्कूल, मो उमर आजाद मैमोरियल इ०का० बी०एल० थापा काईस्ट यूनिवर्सिटी, श्रीमती सरिता यादव राजकीय इ० का०, कु० खुसबू सिंह लीलावती स्कूल, हरीश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इ० का०, बाबू राम चौ०चरण सिंह इ०का०, श्रीमती अंजू भारती सुशीला इ०का०, श्रीमती सीमा चौधरी एम०बी० गर्ल्स, श्री अनिल त्यागी रियान इण्टरनेशनल,संजीव शर्मा शम्भू दयाल इ० का०.मोहित चौधरी गीता संजय मैमोरियल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम 2 दिवसीय हैं। मंच का संचालन डा० अनुपम भारद्वाज प्रवक्ता अंग्रेजी व डा० दुर्गा प्रसाद प्रवक्ता हिन्दी ने किया और अन्त में प्रधानाचार्य के० वी० सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
Previous Post Next Post