रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ दिवाकर मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की सभी 6 क्षेत्रों की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। पश्चिमी क्षेत्र की 70 विधानसभाओं में 100 - 100 शिक्षण संस्थानों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसी प्रकार सभी क्षेत्रों का लक्ष्य निर्धारित हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा में 100-100 शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने का कार्य 15 अक्टूबर को पूर्ण हो जाएगा I इस प्रकार शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में 40300 शिक्षण संस्थानों को जोड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्रारंभ होते ही शिक्षण संस्थान इन 40300 शिक्षण संस्थानों में सदस्यता का अभियान चलाएगा। 

उन्होंने कहा कि नवंबर माह में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक 6 क्षेत्रों में 12 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें उन क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं के शिक्षण संस्थानों को सम्मिलित किया जाएगा। दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में लखनऊ में 40300 शिक्षण संस्थानों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा , जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।

प्रेसवार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर संयोजक राकेश त्यागी, महानगर सह मीडिया प्रभारी जय कमल अग्रवाल, नीरज गोयल उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post