रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर की शाखा प्राचीन बाला त्रिपुरा सुंदरी देवी मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के नए श्रीमहंत की नियुक्ति 11 अक्टूबर को होगी और नियुक्त जूना अखाड़े के पदाधिकारी करेंगे। दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडे के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होगा। कथा महामंडलेश्वर वृंदावन पीठाधीश्वर महेशानंद गिरि महाराज के मुखारबिंद से होगी।

7 से 14 अक्टूबर तक श्री शतचंडी महायज्ञ व हवन यज्ञाचार्य डॉ कैलाश नाथ तिवारी व यज्ञ ब्रहमा तोयराज उपाध्याय तथा 11 ब्राहमण करेंगे। पूरे नवरात्र भंडारे का आयोजन भी होगा। मंदिर के श्रीमहंत परमानंद गिरि 25 सितंबर को ब्रहमलीन हो गए हैं। संयासी परम्परा के अनुसार मठ जूना अखाडे के अधीन होते हैं। अतः श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के पदाधिकारी 11 अक्टूबर को ब्रहमलीन श्रीमंहत परमानंद गिरि के षोडशी भंडारे व श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे।

अखाडे के संरक्षक श्रीमंहत हरि गिरि महाराज, अध्यक्ष सभापति श्रीमंहत प्रेम गिरि महाराज, सभापति श्रीमंहत उमाशंकर भारती महाराज व श्रीमंहत देवेंद्र गिरि महाराज के नेतृत्व में नए श्रीमंहत का निर्णय सर्वसम्मति से होगा। प्रेसवार्ता के दौरान महंत कैलाश गिरि माता जी प्रमुख रूप से मौजूद रही।
Previous Post Next Post