रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर टाशी नामग्याल,  कमांडेंट भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में 60 हिमवीरों का साइकिल रैली दल गाजियाबाद शहर से होते हुए एनडीआरएफ बटालियन में पहुंचा। 

इस मौके पर कमांडेंट पीके तिवारी, एनडीआरएफ द्वारा दल का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है।  

यह साइकिल रैली आइटीबीपी द्वारा अरुणाचल प्रदेश से शुरू की गई एवं कल महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी उसके उपरांत लाल किले में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा फ्लैग इन किया जाएगा तथा सभी जवानों को गृहमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा I
Previous Post Next Post