रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कोरोना संक्रमण के चलते बैंड, बाजा और बारात पर बंदिशों के बादल छंटने के बाद इस साल वेडिंग इंडस्ट्री में भी उत्साह दिख रहा है। जिले में नवंबर और दिसंबर में 12000 शादियां होंगी। बीते दो साल में नवंबर में पहला ऐसा मौका आया है, जब सभी बैंक्विट हॉल, फार्महाउस और होटल में शादियों के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है।

वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन के मुताबिक शादी समारोह से करीब 25 तरह के कारोबार जुड़े हैं। बीते सालों में शादियों के स्थगित होने और कम मेहमानों की अनुमति के चलते इंडस्ट्री को 400 से 500 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस साल 14 नवंबर को जिले में करीब 1200 शादियां होंगी।
Previous Post Next Post